शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sushil kumar, world wrestling championship
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (20:23 IST)

सुशील कुमार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से हटे

सुशील कुमार विश्व कुश्ती चैंपियनशिप से हटे - Sushil kumar, world wrestling championship
नई दिल्ली। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने कंधे में चोट की वजह से विश्व  चैंपियनिशप से अपना नाम वापस ले लिया है इसलिए वे 6 से 7 जुलाई तक होने वाले आगामी चयन  ट्रॉयल में हिस्सा नहीं लेंगे।

विश्व चैंपियनशिप 7 से 12 सितंबर तक लॉस वेगास में आयोजित होगी, जो 2016 रियो ओलंपिक के  लिए पहला क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट भी होगा।

सुशील ने कहा कि अभ्यास के दौरान मेरे सीधे कंधे में चोट लग गई है इसलिए मैं चयन ट्रॉयल में भाग  नहीं ले पाऊंगा। इसका मतलब है कि मैं अगले साल होने वाले रियो ओलम्पिक खेलों से पहले  क्वालीफाइंग मुकाबले में भाग नहीं ले पाऊंगा।

उन्होंने बताया कि मुझे डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है। यह अभी से नहीं कहा जा सकता कि चोट को  ठीक होने में कितना समय लगेगा।

विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए सुशील कुमार को 6 और 7 जुलाई को यहां होने वाले चयन  ट्रॉयल में युवा पहलवान नरसिंह पंचम यादव से भिड़ना था। विश्व चैंपियनशिप के बाद 6 और रियो  ओलम्पिक के लिए क्वालीफिकेशन प्रतियोगिताएं होनी हैं।

सुशील ने कहा कि वह आधे-अधूरे मन से प्रतियोगिता में भाग नहीं लेना चाहता था। पूरी तरह से ठीक  होने के बाद अन्य क्वालीफाइंग प्रतियोगिताओं में भाग लूंगा। (भाषा)