शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sushil Kumar Olympic medal winner world wrestling competition
Written By
Last Modified: पेरिस , सोमवार, 21 अगस्त 2017 (20:22 IST)

कमेंटेटर के रूप में उतरे पहलवान सुशील कुमार

कमेंटेटर के रूप में उतरे पहलवान सुशील कुमार - Sushil Kumar Olympic medal winner world wrestling competition
पेरिस। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने कमेंटेटर के रूप में एक नई पारी शुरू की है और सोमवार से यहां शुरू हुई विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में वह भारतीय प्रशंसकों को हिंदी कॉमेंट्री के जरिए कुश्ती ज्ञान दे रहे हैं।
        
बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक और लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाले सुशील स्पोर्ट्स फ्लैशिज़ के साथ विश्व चैंपियनशिप में कमेंट्री कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब सुशील ने हाथों में माइक संभालकर कुश्ती प्रशंसकों के लिए हिंदी में कॉमेंट्री की है। 
        
स्पोर्ट्स फ्लैशिज़ विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में पहली बार सीधी हिंदी कमेंट्री प्रसारित कर रहा है। सोमवार से शुरू हुई चैंपियनशिप 26 अगस्त तक चलेगी। स्पोर्ट्स फ्लैशिज़ ने सुशील को मैच आकलन और विशेषज्ञ दृष्टिकोण देने के लिए अपने साथ जोड़ा है। उनके साथ साथ बाकायदा कॉमेंट्री टीम भी है। 
         
इस नई शुरूआत के लिए सुशील ने कहा 'मैं काफी रोमांचित हूं कि स्पोर्ट्स फ्लैशिज़ ने कुश्ती के लिए ऐसी पहल की है। व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो यह मेरे लिए एक अलग अनुभव है जिससे मैं रोमांचित हूं। मुझे एक अभूतवूर्प मौका मिला है कि मैं विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों के प्रदर्शन को भारत में लाखों कुश्ती प्रेमियों के साथ बांटू।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फुटबॉल कोच बोले, संदेश हैं बड़े स्तर के खिलाड़ी...