शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sunil Chhetri, 150th Match
Written By
Last Modified: रविवार, 25 नवंबर 2018 (21:44 IST)

बेंगलुरु के लिए अपना 150वां मैच खेलने उतरेंगे सुनील छेत्री

बेंगलुरु के लिए अपना 150वां मैच खेलने उतरेंगे सुनील छेत्री - Sunil Chhetri, 150th Match
बेंगलुरु। बेंगलुरु एफसी को सोमवार को श्री कांतिरवा स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज से भिड़ना है। यह मैच बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री के लिए खास होगा क्योंकि इस क्लब के लिए यह उनका 150वां मैच होगा और वह इस मौके को खास बनाना चाहेंगे।
 
 
छेत्री वर्षों से बेंगलुरु एफसी का चेहरा हैं। इस क्लब के लिए उन्होंने कई कारनामे किए हैं और उनकी कप्तानी में ही क्लब ने बीते साल पहली बार आईएसएल में खेलते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में उसे चेन्नइयन एफसी के हाथों हार मिली थी। 
 
सोमवार को होने वाला मैच बेंगलुरु के लिए अहम होगा क्योकि अभी वह 10 टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, दिल्ली की टीम अंतिम स्थान पर है। बेंगलुरु की टीम यह मैच जीतकर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी तो दिल्ली की टीम भी स्थान परिवर्तन करना चाहेगी। बेंगलुरु एफसी इस सीजन की एकमात्र ऐसी टीम है, जो अब तक अजेय है। 
 
इस टीम ने छह मैच खेले हैं। टीम ने अपने अंतिम मैच में एफसी गोवा को 2-1 से हराया था और वह भी 10 खिलाड़ियो के साथ खेलते हुए। उस मैच में डिमास डेल्गाडो को लाल कार्ड मिला था और फलस्वरूप वह दिल्ली के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। 
 
चोट के कारण स्ट्राइकर मीकू और एरिक पार्टालू गोवा के खिलाफ नहीं खेल सके थे। पार्टालू ने पैर के अंगूठे की सर्जरी कराई है और वह कुछ अन्य मैचों में भी नहीं खेल सकेंगे। मीकू की वापसी हो सकती है लेकिन सब कुछ उनकी फिटनेस टेस्ट पर निर्भर करेगा।
ये भी पढ़ें
मिताली को बाहर रखने के मामले ने तूल पकड़ा सीओए ने मांगी फिटनेस रिपोर्ट