शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sudirman Cup
Written By
Last Modified: गोल्ड कोस्ट , शुक्रवार, 26 मई 2017 (15:02 IST)

चीन के खिलाफ 0-3 की हार से भारत सुदिरमन कप से बाहर

चीन के खिलाफ 0-3 की हार से भारत सुदिरमन कप से बाहर - Sudirman Cup
गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। भारत को शीर्ष वरीय और 10 बार के चैंपियन चीन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे सुदिरमन कप मिश्रित टीम चैंपियनशिप में टीम का अभियान समाप्त हो गया।
 
नौवें वरीय भारत के लिए चीन की चुनौती को तोड़ना काफी मुश्किल था और अश्विनी पोनप्पा तथा सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी के लू काई और हुआंग याकियोंग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।
 
चीन की अनुभवी जोड़ी ने पहले मैच में अश्विनी और सात्विकसाइराज को 16-21, 21-13, 21-16 से 1 घंटे और 3 मिनट में हराकर अपनी टीम को विजई शुरुआत दिलाई। के. श्रीकांत के सामने इसके बाद ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग की चुनौती थी और भारतीय खिलाड़ी को कुछ चुनौती पेश करने के बावजूद पुरुष एकल मुकाबले में 48 मिनट में 16-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी जिससे भारत 0-2 से पिछड़ गया।
 
सात्विकसाइराज और चिराग सेन की युवा जोड़ी भी इसके बाद फू हाईफेंग और झांग नान की जोड़ी से पुरुष युगल में 9-21 11-21 से हार गई जिससे चीन ने 3-0 की विजयी बढ़त बनाई। इसके बाद महिला एकल में पीवी सिंधू को उतरना था जबकि महिला युगल मुकाबला भी होना था लेकिन ए महज औपचारिकता रह गए।
 
भारत ने इससे पहले सिर्फ एक बार 2011 में नॉकआउट में लिए क्वालीफाई किया था और तब भी उसे चीन के खिलाफ 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। राउंड रॉबिन चरण में 10 में से सिर्फ 1 मैच गंवाने वाला चीन सेमीफाइनल में जापान और मलेशिया के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लालरूथरा बोले, अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे...