• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Spectators will not be present on the circuit for British Grand Prix: Silverstone
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (16:42 IST)

ब्रिटिश ग्रां प्री के लिए सर्किट पर मौजूद नहीं रहेंगे दर्शक : सिल्वरस्टोन

UK
लंदन। ब्रिटेन के सिल्वरस्टोन सर्किट के मालिकों ने सोमवार को पुष्टि की कि कोरोना वायरस महामारी के कारण कोई दर्शक ब्रिटिश ग्रां प्री के दौरान सर्किट पर मौजूद नहीं रहेगा और अब तक यह एफवन रेस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी। 
 
आयोजकों ने 19 जुलाई को होने वाली इस रेस को अब तक स्थगित या रद्द नहीं किया है। सिल्वरस्टोन के प्रबंध निदेशक स्टुअर्ट प्रिंगल ने पहले ही टिकट खरीद चुके प्रशंसकों को यह संदेश दिया है जिससे स्पष्ट हो गया है कि इस रेस के लिए दर्शक सर्किट पर मौजूद नहीं रहेंगे। 
 
प्रिंगल ने ट्वीट किया, ‘मैं बेहद निराशा के साथ आप लोगों को बता रहा हूं कि हम इस साल सिल्वरस्टोन में ब्रिटिश ग्रां प्री का आयोजन दर्शकों के सामने नहीं कर पाएंगे।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
विकेटों के पीछे धोनी की जगह लेने का दबाव बहुत अधिक : राहुल