शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shoaib Malik, Sania Mirza, child's surname
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अप्रैल 2018 (22:23 IST)

मेरे बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा : सानिया

Shoaib Malik
पणजी। सानिया और उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक एक बेटी चाहते हैं और जब भी परिवार बढाने के बारे में सोचेंगे तो उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा। सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक परिचर्चा के दौरान कहा कि मैं आपको एक राज की बात बताती हूं।

सानिया ने कहा कि मेरे पति और मैंने इस पर बात की है और हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा। वे भी एक बेटी चाहते हैं। सानिया ने लैंगिक पक्षपात के अपने अनुभव के बारे में कहा कि उनके कुछ रिश्तेदार उनके वालेदान से कहते थे कि उनके बेटा होना चाहिए ताकि खानदान का नाम आगे बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि हम दो बहनें है और हमें कभी नहीं लगा कि एक भाई भी होना चाहिए। हमारे रिश्तेदार हमारे वालेदान से कहते थे कि उनके एक बेटा होना चाहिए तो हम उनसे लड़ते थे। मैंने शादी के बाद भी सरनेम नहीं बदला और हमेशा यह सानिया मिर्जा ही रहेगा।
ये भी पढ़ें
नडाल ने डेविस कप में की यादगार वापसी