• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shera world champion, Jerai Fitness
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (21:27 IST)

विश्व चैंपियन शेरा बने जेराई फिटनेस के ब्रांड एम्बेसेडर

विश्व चैंपियन शेरा बने जेराई फिटनेस के ब्रांड एम्बेसेडर - Shera world champion, Jerai Fitness
नई दिल्ली। दो बार के विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियन दिव्यांग एथलीट शाम सिंह शेरा को देश की फिटनेस उपकरण निर्माता कंपनी जेराई फिटनेस ने अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया। 
कंपनी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उन्होंने गैरसरकारी संगठन (एनजीओ) 'उड़ान' के साथ मिलकर शेरा को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया। शेरा अब कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसएआर) कार्यक्रम के तहत उन दिव्यांग लड़के-लड़कियों को प्रशिक्षण देंगे, जो एथलीट बनना चाहते हैं। 
 
कंपनी के प्रबंध निदेशक राजेश राय ने इस अवसर पर बताया कि इस कार्यक्रम के तहत शुरुआती चरण में कुल 20 दिव्यांग लड़के-लड़कियों का चयन किया जाएगा, जो शेरा के मार्गदर्शन में उनसे गहन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य फिटनेस प्रतियोगिताओं का आयोजन कर देश में प्रतिभाओं की पहचान करना और उन्हें प्रशिक्षित करना है। अपने इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कंपनी ने शेरा के साथ मिलकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। 
 
पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले शेरा का दायां पैर पोलियो से ग्रसित है इसके बावजूद उन्होंने 2011 में स्पेन में हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब और गत वर्ष अमेरिका में हुए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। 
 
वे भारत के पहले दिव्यांग एथलीट हैं जिन्होंने 2 बार आईएफबीबी वर्ल्ड चैंपियनशिप दिव्यांग का खिताब जीता है। शेरा 10 बार मिस्टर इंडिया चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा वे 3 बार मिस्टर नॉर्थ इंडिया तथा 8 बार पंजाब चैंपियन रह चुके हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दिल्ली लौटा डूरंड कप, 12 टीमें लेंगी हिस्सा