• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams, pregnant, daughter
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 जून 2017 (01:15 IST)

बड़ा खुलासा! बेटी को जन्म देंगी सेरेना विलियम्स

बड़ा खुलासा! बेटी को जन्म देंगी सेरेना विलियम्स - Serena Williams, pregnant, daughter
पेरिस। दुनिया की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स एक बेटी को जन्म देंगी, इस बात का खुलासा खुद उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स ने किया है।
      
वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में गर्भवती होने के कारण सेरेना हिस्सा नहीं ले सकी हैं लेकिन इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गईं। उनकी बड़ी बहन और पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस ने गलती से इस बात का खुलासा कर दिया कि सेरेना को बेटी होने वाली है। वैसे इससे पहले सेरेना ने अपने गर्भवती होने की सूचना खुद ही एक तस्वीर को सोशल साइट पर जारी कर दी थी और बाद में उन्होंने कहा था कि ऐसा गलती से हो गया था।
        
वीनस ने फ्रेंच ओपन में टीवी साक्षात्कार के दौरान कहा, मुझे पता है कि सेरेना की बेटी मुझे अपनी पसंदीदा आंटी कहकर बुलाएगी। हम सभी को बेबी पसंद है, बेबी वी, बेबी लिन, बेबी ईशा। हम सभी चाहते हैं कि बेबी का नाम हमारे नाम पर रखा जाए।
 
36 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने अपनी बाकी बहनों के नामों का जिक्र करते हुए कहा कि वे सभी चाहती हैं कि आने वाली बच्ची का नाम उनके नाम जैसा रखा जाए। सेरेना की बड़ी बहन के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि विश्व की मौजूदा दूसरे नंबर की खिलाड़ी के घर बेटी का जन्म होने वाला है। सेरेना ने हालांकि इससे पहले अपने बच्चे के लिंग की जानकारी देने से इंकार कर दिया था।
 
23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन ने अप्रैल में अपने गर्भवती होने की सूचना दी थी। उन्होंने इसी वर्ष एलेक्स ओहानियन के साथ सगाई की है जो अमेरिकी मीडिया वेबसाइट रेडिड के संस्थापक हैं। सेरेना बुधवार को रोलां गैरों में अपनी बहन वीनस के पहले राउंड का मैच देखने आई थीं, जिन्होंने कुरूमी नारा को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है।
       
वीनस ने मैच के बाद कहा, मुझे पता है कि उसे यहां मैच देखकर अच्छा नहीं लग रहा होगा क्योंकि वह जानती हैं कि यदि वह खेल रही होतीं तो और भी अच्छा कर सकती थीं। हालांकि वह कोर्ट के बाहर अपनी जिंदगी में जो हो रहा है उससे काफी खुश हैं और उम्मीद है कि वह अगले वर्ष वापसी करेंगी। सेरेना तीन बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं।
               
सेरेना ने इस वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के जरिए अपना 23वां ग्रैंड स्लेम जीता था। दिलचस्प है कि सेरेना उस समय भी गर्भवती थीं। वह सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। अमेरिकी खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन से हटने से पूर्व अगले वर्ष 2018 में वापसी का भरोसा भी दिया है। वह महिला टेनिस में इस युग की सबसे सफल खिलाड़ियों में एक हैं और सर्वाधिक एकल स्लेम जीतने के मामले में स्टेफी ग्राफ और मार्गेट कोर्ट जैसी दिग्गजों की सूची में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत