• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams, Novak Djokovic
Written By
Last Modified: मेलबर्न , रविवार, 24 जनवरी 2016 (18:34 IST)

सेरेना क्वार्टर फाइनल में, जोकोविच ने बहाया पसीना

सेरेना क्वार्टर फाइनल में, जोकोविच ने बहाया पसीना - Serena Williams, Novak Djokovic
मेलबर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने रविवार को विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
10 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता सर्बियाई खिलाड़ी जोकोविच को फ्रांस के जाइल्स सिमोन के खिलाफ 6-3, 6-7 (1-7), 6-4, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज करने के लिए 4 घंटे 32 मिनट कोर्ट पर बिताने पड़े। वे लगातार 27वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं, जहां उनका सामना जापान के केई निशिकोरी से होगा।
 
जोकोविच मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने 100 बेजा गलतियां कीं जिनमें 4 बैकहैंड ड्रॉप शॉट भी शामिलल हैं। जोकोविच और सिमोन के बीच काफी लंबी रैलियां देखने को मिलीं। 
 
फ्रांसीसी खिलाड़ी ने अपने रक्षात्मक खेल से भी जोकोविच को परेशान किया और दूसरे सेट में 11 ब्रेक प्वॉइंट बचाकर उसे टाईब्रेकर तक ले गया। सिमोन ने कुल 25 में से 19 ब्रेक प्वॉइंट बचाए।
 
महिला एकल में विश्व में नंबर एक अमेरिकी खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन सेरेना विलियम्स ने रूस की मार्गरिटा गासप्रायन को टेनिस का कड़ा सबक सिखाते हुए केवल 55 मिनट में 6-2, 6-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्हें अब एक और रूसी खिलाड़ी मारिया शारापोवा का सामना करना होगा।
 
सेरेना ने 2004 के बाद शारापोवा के खिलाफ हर मैच में जीत दर्ज की है जिनमें पिछले साल का ऑस्ट्रेलियाई ओपन का फाइनल भी शामिल है। 5 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता शारापोवा ने 12वीं वरीय बेलिंडा बेनसिच को 7-5, 7-5 से पराजित किया।
 
ग्रैंडस्लैम में 21 खिताब जीतने वाली इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले रूस की एक अन्य खिलाड़ी डारिया कस्ताकिना को 44 मिनट में हराया था और अब 58वीं रैंकिंग की गासप्रायन का नंबर था।
 
इस बीच पुरुष एकल में निशिकोरी ने टूर्नामेंट में अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस का प्रदर्शन करके जो विल्फ्रेड सोंगा को 2 घंटे से थोड़ा अधिक समय में 6-4, 6-2, 6-4 से हराया। इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने सर्वश्रेष्ठ परिणाम की भी बराबरी की। 
 
इससे पहले वे 2012 में भी अंतिम 8 में पहुंचे थे। टॉमस बर्डिच ने भी राबर्टा बातिस्ता आगुट को 5 सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-3, 1-6, 6-3 से हराकर लगातार 6ठे साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 
 
यह मैच 3 घंटे 18 मिनट तक चला। वे क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर और डेविड गोफिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे। (भाषा)