शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena Williams
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 जनवरी 2019 (12:46 IST)

सेरेना विलियम्स की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में

सेरेना विलियम्स की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में - Serena Williams
मेलबर्न। सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की ततयाना मारिया को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सेरेना ने 49 मिनट तक चला मुकाबला 6-0, 6-2 से जीता।


सेरेना ने अपना 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब दो साल पहले यहीं जीता था। वे मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड से महज एक खिताब दूर हैं।

उन्होंने कहा, पिछली बार मैंने यहां खेला, तब मैं गर्भवती थी। मेरी बहुत अच्छी यादें इस कोर्ट से जुड़ी हैं। वह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत थी और यहां लौटकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
ये भी पढ़ें
शॉन मार्श की तूफानी पारी, एडिलेड में लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी