सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sebastian Vettel Australia Grand Prix
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 25 मार्च 2018 (20:45 IST)

वेट्टल ने हैमिल्टन को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ग्रांप्री जीती

Sebastian Vettel
मेलबोर्न। सेबेस्टियन वेट्टल ने विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन को रोमांचक मुकाबले में पछाड़कर सत्र की पहली ऑस्ट्रेलियाई फॉर्मूला वन ग्रांप्री जीत ली।

4 बार के चैंपियन फेरारी के वेट्टल की मेलबोर्न में यह लगातार दूसरी और कुल तीसरी जीत है। फेरारी के किमि रेकोनेन तीसरे स्थान पर हैं जबकि रेडबुल के डेनियल रिकियार्डो चौथे स्थान पर रहे।

वेट्टल की 200वीं ग्रांप्री में यह 48वीं जीत थी। वे 2011 में रेडबुल के लिए मेलबोर्न में और पिछले साल फेरारी की ओर से जीत चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाविना और यजदी पैरा टेबल टेनिस में राष्ट्रीय चैम्पियन