रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Santosh football trophy, kolkata
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2018 (00:35 IST)

'संतोष ट्रॉफी' का अंतिम चरण 19 मार्च से कोलकाता में होगा शुरू

Santosh football trophy
नई दिल्ली। गत चैम्पियन पश्चिम बंगाल की टीम संतोष ट्रॉफी के लिए होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के 72वें चरण के शुरुआती दिन 19 मार्च को कोलकाता में मणिपुर से भिड़ेगी। फाइनल मुकाबला एक अप्रैल को आयोजित होगा।


शुरुआती चरण से जिन 10 टीमों ने क्वालीफाई किया है, उन्हें पांच-पांच के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है, जिसमें से प्रत्‍येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी, जो 30 मार्च को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला एक अप्रैल को आयोजित होगा।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव कुशल दास ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, हम खुश हैं कि संतोष ट्रॉफी का आयोजन कोलकाता में किया जा रहा है। मैं सभी 10 फाइनलिस्ट टीमों को शुभकामनाएं देता हूं और भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की सफल मेजबानी की उम्मीद करता हूं।  
 
ग्रुप इस प्रकार हैं : 
ग्रुप ए : पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, मणिपुर, केरल और महाराष्ट्र।
ग्रुप बी : गोवा, मिजोरम, ओड़िशा, पंजाब और कर्नाटक।
(भाषा) 
ये भी पढ़ें
क्लासेन के तूफान से दक्षिण अफ्रीका 6 विकेट से जीता