शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, US Open 2014
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 5 सितम्बर 2014 (20:25 IST)

सानिया मिर्जा नहीं पहुंच सकी US के युगल फाइनल में

सानिया मिर्जा नहीं पहुंच सकी US के युगल फाइनल में - Sania Mirza, US Open 2014
न्यूयॉर्क। भारत की सानिया मिर्जा और जिम्बाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक को अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और इटली की फ्लाविया पेनेटा के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
मिश्रित युगल में ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ मिलकर फाइनल में जगह बनाने वाली सानिया और कारा की जोड़ी को 1 घंटा और 10 मिनट चले सेमीफाइनल में हिंगिस और पेनेटा की गैरवरीय जोड़ी के हाथों 2-6, 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
 
सानिया और कारा की तीसरी वरीय जोड़ी 7 में से सिर्फ 1 ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठा पाई जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। दूसरी तरफ हिंगिस और पेनेटा ने 5 में से 4 ब्रेक प्वाइंट का फायदा उठाया।
 
सानिया को लगातार दूसरे साल अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पिछले साल भी सानिया और चीन की जेई झेंग की जोड़ी अंतिम 4 के मुकाबले में हार गई थी।
 
मिश्रित युगल के फाइनल में सानिया और सोरेस की जोड़ी अमेरिका की एबिगेल स्पियर्स और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज की गैरवरीय जोड़ी से भिड़ेगी। मिश्रित युगल में हिस्सा ले रहे अन्य भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। (भाषा) 

वेबदुनिया हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।