शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza
Written By
Last Modified: रविवार, 3 सितम्बर 2017 (16:26 IST)

सानिया मिर्जा प्री क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना भी जीते

सानिया मिर्जा प्री क्वार्टर फाइनल में, बोपन्ना भी जीते - Sania Mirza
न्यूयॉर्क। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने यहां यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रोहन बोपन्ना ने अपनी जोड़ीदार के साथ मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बना ली है।
 
चौथी वरीयता प्राप्त सानिया ने अपनी चीनी जोड़ीदार पेंग शुआई के साथ दूसरे दौर के मैच में स्लोवाकिया की जाना सेपेलोवा और मैग्दालेन रिबारीकोवा को 2 घंटे 13 मिनट तक चले 3 सेटों के संघर्ष में 6-7, 6-3, 6-3 से हराकर महिला युगल प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
भारतीय-चीनी जोड़ी का अगले दौर में रोमानिया की सोराना सिर्सटिया तथा स्पेन की सारा सोरिबेस टोर्मो के खिलाफ मैच होगा, हालांकि इससे पहले सानिया का मिश्रित युगल में अपने जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ हारकर सफर समाप्त हो गया था। 
 
वहीं इस वर्ष फ्रेंच ओपन में अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम जीतने वाले बोपन्ना ने कनाडा की अपनी जोड़ीदार गैब्रिएला डाबरोवस्की के साथ मिश्रित युगल में अच्छी शुरुआत की। 7वीं सीड भारतीय-कनाडाई जोड़ी ने ब्रिटेन की हीथर वॉटसन और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन को 6-4, 4-6, 13-11 से 1 घंटे 17 मिनट में अपना मुकाबला जीता।
 
बोपन्ना का हालांकि पुरुष युगल में सफर समाप्त हो गया है और वे मिश्रित युगल में अपनी चुनौती बनाए रखने के लिए दूसरे दौर में अमेरिका के निकोलस मोनोर तथा स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज की जोड़ी से भिड़ेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एशियाई खेलों से वंचित पहलवान को 25 लाख का मुआवजा