शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शनिवार, 21 नवंबर 2015 (21:40 IST)

सानिया मिर्जा बोलीं, मेरे करण-अर्जुन आएंगे...

सानिया मिर्जा बोलीं, मेरे करण-अर्जुन आएंगे... - Sania Mirza
हैदराबाद। विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी जब एक ही फ्रेम में एक साथ नज़र आएं तो उस फोटो को ‘अनूठा’ कहना गलत नहीं होगा। विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने देश के शीर्ष युगल खिलाड़ियों लिएंडर पेस और महेश भूपति के साथ एक ‘अनूठी सेल्फी’ शेयर की है जिसमें देश के तीनों टॉप खिलाड़ी एक साथ नज़र आ रहे हैं।
सानिया की हैदराबाद स्थित टेनिस अकादमी एसएमटीए में भूपति, पेस और चेक गणराज्य की 59 वर्षीय मार्टिना नवरातिलोवा के बीच होने वाले प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए भारत के तीनों शीर्ष खिलाड़ी हैदराबाद में ही मौजूद हैं। इस मौके का फायदा उठाते हुए सानिया ने एक सेल्फी क्लिक की जिसमें तीनों एक साथ नज़र आ रहे हैं। सानिया पेस और भूपति के बीच खड़ी हैं।
 
इस वर्ष देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित सानिया ने भूपति और पेस को ‘करण-अर्जुन’ कहा है। सानिया ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, मेरे करण-अर्जुन आएंगे। महेश भूपति और लिएंडर पेस को अब खुद तय करना है कि दोनों में से कौन क्या बनेगा। इससे पहले तीनों खिलाड़ियों ने एसएमटीए में कड़ा अभ्यास भी किया।
 
भारतीय स्टार सानिया-भूपति की जोड़ी ने वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलिया ओपन और 2012 में फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया था, जबकि लिएंडर ने अपनी पूर्व जोड़ीदार चेक गणराज्य की मार्टिना नवरातिलोवा के साथ वर्ष 2003 में ऑस्ट्रेलिया ओपन और विंबलडन खिताब अपने नाम किए थे। 
 
चारों खिलाड़ी प्रदर्शनी मैचों का हिस्सा हैं जिसका पहला और तीसरा मुकाबला कोलकाता में, जबकि दूसरा मुकाबला हैदराबाद में 26 नवंबर को सानिया की टेनिस अकादमी में खेला जाएगा।
 
सानिया ने इस वर्ष अपनी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ नौ खिताब अपने नाम किए हैं जिसमें दो ग्रैंड स्लेम विंबलडन और यूएस ओपन खिताब भी शामिल हैं। (वार्ता)