मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Salima Tete, Lalremasiyami, Hockey Tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (16:51 IST)

युवा ओलंपिक में भाग लेने वाली सलीमा और लालरेमसियामी राष्ट्रीय हॉकी टीम में

युवा ओलंपिक में भाग लेने वाली सलीमा और लालरेमसियामी राष्ट्रीय हॉकी टीम में - Salima Tete, Lalremasiyami, Hockey Tournament
नई दिल्ली। युवा ओलंपिक की रजत पदक विजेता टीम की सदस्या रही सलीमा टेटे और लालरेमसियामी को बेंग्लुरु में शुक्रवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय महिला हॉकी शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया गया है। 
 
 
इस शिविर का आयोजन भारतीय टीम के 24 जनवरी से शुरू होने वाले स्पेन दौरे से पहले किया जाएगा। वे मुख्य कोच सोर्ड मारिन की देखरेख में शिविर में हिस्सा लेंगे। 
 
मारिन ने कहा, ‘हम इस 20 दिन के शिविर में सही फिटनेस स्तर हासिल करने पर ध्यान देंगे। इसके अलावा हम जो नई चीजें अपने खेल में शामिल करना चाहते हैं उनका भी अभ्यास करेंगे।’ 
 
टेटे और लालरेमसियामी के अलावा कई सीनियर खिलाड़ियों ने कोर ग्रुप में अपना स्थान बरकरार रखा है। हॉकी इंडिया ने गोलकीपरों में सविता, रजनी इतिमारपु और सोनल मिंज को जबकि रक्षकों में दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानू, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी, महिमा चौधरी, निशा और सलीमा टेटे को शामिल किया। 
 
मध्यपंक्ति में निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, नेहा गोयल, उदिता, ज्योति, अनुजा सिंह, श्यामा तिङ्गम, सोनिका, करिश्मा यादव को शामिल किया गया है। 
 
अग्रिम पंक्ति में रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, अनूपा बरला, प्रियंका वानखेड़े, रीना खोखर, लीलावति मल्लमदा जया शामिल हैं। (भाषा)  
 
ये भी पढ़ें
Sydney Test : चेतेश्वर पुजारा का सीरीज में तीसरा शतक, लक्ष्मण से निकले आगे