शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, Indonesia Open Super Series Premier
Written By
Last Modified: जकार्ता , रविवार, 29 मई 2016 (16:33 IST)

साइना की निगाहें सत्र का पहला खिताब हासिल करने पर

साइना की निगाहें सत्र का पहला खिताब हासिल करने पर - Saina Nehwal, Indonesia Open Super Series Premier
जकार्ता। साइना नेहवाल सोमवार से यहां 9,00,000 डॉलर इनामी राशि की इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी और इस भारतीय स्टार की निगाहें रियो ओलंपिक से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए सत्र का पहला खिताब हासिल करने पर लगी होंगी।
टखने की चोट के कारण वे कुछ टूर्नामेंट में नहीं खेलीं लेकिन अब वे चोट से पूरी तरह उबर  चुकी हैं। चोट से उबरने के बाद उन्होंने कुछ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया जिसमें  इंडिया ओपन, मलेशिया ओपन और एशियाई चैंपियनशिप शामिल हैं।
 
भारतीय टीम के उबेर कप में कांस्य पदक विजेता प्रदर्शन के दौरान साइना ने लीग चरण के सभी मैचों में जीत दर्ज की लेकिन वे नॉकआउट में थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और चीन  की लि जुरेई से पराजित हो गई।
 
साइना ने 2009, 2010 और 2012 में इंडोनेशिया ओपन खिताब जीता था। वे शीर्ष खिलाड़ियों  के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए चौथी ट्रॉफी अपनी झोली में डालना चाहेगी।
 
सोमवार से टूर्नामेंट के क्वालीफायर शुरू होंगे और साइना मंगलवार से चीनी ताइपे की पाई युपो  के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। हालांकि पीवी सिंधु ने इस टूर्नामेंट में भाग नहीं  लेने का फैसला किया है, क्योंकि वे पिछले महीने के व्यस्त कार्यक्रम के बाद ट्रेनिंग कर रही हैं।
 
पुरुष एकल में भी के. श्रीकांत और अजय जयराम ने टूर्नामेंट में नहीं खेलने का निर्णय किया  जबकि पी. कश्यप चोट की सर्जरी के बाद फिजियोथैरेपी करा रहे हैं। एचएस प्रणय भी टूर्नामेंट  में नहीं खेलेंगे, क्योंकि वे पैर के अंगूठे की चोट से उबर रहे हैं।
 
क्वालीफायर में बी. साई प्रणीथ और आरएमवी गुरुसाईदत्त भी नहीं खेलेंगे। राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा को मुख्य ड्रॉ में प्रोमोट किया गया जिससे पुरुष एकल में भाग लेने वाले वे एकमात्र भारतीय होंगे।
 
रियो ओलंपिक जाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदकधारी  ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी इंडोनेशिया की फेब्रियाना द्विपुजी कुसुमा और रिबका सुगियार्तो की जोड़ी से भिड़ेगी जबकि मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी का सामना पुरुष  युगल में फिलीपींस के पीटर गैब्रियल मैगनाए और एलविन मोराडा की जोड़ी से होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
लॉसन ने विराट कोहली को दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज माना