शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina nehwal
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 27 जुलाई 2016 (10:21 IST)

साइना को पांचवीं, सिंधू को नौवीं वरीयता

साइना को पांचवीं, सिंधू को नौवीं वरीयता - Saina nehwal
नई दिल्ली। भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को रियो डि जनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में पांचवीं वरीयता दी गई है जबकि उनकी हमवतन पीवी सिंधू को नौवीं वरीयता मिली है।
भारतीय बैडमिंटन संघ ने मंगलवार को ट्वीट करके बताया कि साइना को महिला एकल में ग्रुप ‘जी’ में रखा गया है। सिंधू को ग्रुप ‘एम’ में जगह मिली है। पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत को ग्रुप ‘एच’ में जगह मिली है और उनकी वरीयता नौवीं है।
 
ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है जबकि मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी को ग्रुप ‘डी’ में जगह मिली है। मलेशिया के ली चोंग वेई को पुरुष एकल जबकि स्पेन की कैरोलिना मारिन को महिला एकल में शीर्ष वरीयता मिली है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चोट के कारण रोजर फेडरर रियो से हटे