• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Mirza autobiography
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 4 मई 2016 (19:26 IST)

जुलाई में आएगी सानिया मिर्जा की आत्मकथा

जुलाई में आएगी सानिया मिर्जा की आत्मकथा - Saina Mirza autobiography
नई दिल्ली। विश्व की नंबर एक महिला टेनिस युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा के प्रशंसकों को उनके जीवन से जुड़े अहम पहलुओं को जानने का मौका जुलाई में जारी होने जा रही उनकी आत्मकथा के माध्यम से मिलेगा।
'एस अगेन्स्ट ऑड्स' शीर्षक नाम से प्रकाशित होने वाली इस किताब को सानिया ने अपने पिता के साथ मिलकर लिखा है और इसमें उन्होंने अपने जीवन के तमाम उतार-चढ़ावों तथा अपने जीवन के जाने-अनजाने पहलुओं के बारे में जानकारी दी है। किताब का प्रकाशन हार्पर कॉलिंस करेगा।
 
हार्पर कॉलिंस के मुख्य संपादक कार्तिक वीके ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सानिया देश की स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में तमाम सफलताएं हासिल की हैं। उनकी आत्मकथा उनके जीवन के तमाम अच्छे-बुरे अनुभवों को समेटे हुए है। टेनिस प्रशंसकों को इस किताब में अपनी इस चहेती खिलाड़ी के बारे में समग्र रूप से जानकारी मिलेगी। हमें बेहद खुशी है कि हम इस किताब का प्रकाशन कर रहे हैं।
 
29 वर्षीय सानिया ने इस किताब के बारे में कहा कि मैंने अपनी आत्मकथा में महज 16 वर्ष की आयु में विम्बलडन ग्रैंड स्लेम में महिला युगल वर्ग का खिताब जीतने के बाद से लेकर नंबर एक युगल खिलाड़ी बनने तक की यात्रा के विषय में विस्तार से बताया है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि यह किताब अगली पीढ़ी के युवा टेनिस खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी प्रेरणास्रोत होगी और यदि मेरे इस प्रयास से प्रेरित होकर एक भी युवा खिलाड़ी ग्रैंड स्लेम में देश के लिए जीत हासिल करता है तो यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात होगी। मुझे लगेगा कि मेरी मेहनत सार्थक हो गई है। सानिया ने किताब में कोर्ट के भीतर और बाहर के भी तमाम अनुभवों को साझा किया है।
 
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 में एकल मुकाबलों से संन्यास लेने वाली सानिया ने इसके बाद से जबरदस्त खेल दिखाते हुए देश के लिए ढेरों सफलताएं हासिल कीं। उन्होंने अपनी स्विट्जरलैंड की महिला युगल जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर कामयाबी की नई उड़ान भरी और लगातार 41 मैचों में जीत हासिल करते हुए नंबर वन खिलाड़ी बनीं। (वार्ता)