बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saif Champion Football
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 अगस्त 2017 (11:08 IST)

भारत बना अंडर-15 सैफ चैंपियन

भारत बना अंडर-15 सैफ चैंपियन - Saif Champion Football
नई दिल्ली। भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम के हाल में 3 देशों की फुटबॉल सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अंडर-15 टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सैफ फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
 
भारतीय अंडर-15 टीम ने नेपाल के काठमांडू में रविवार को हुए खिताबी मुकाबले में 2-1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। दोनों टीमों के बीच शुरुआत से ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला लेकिन पहली सफलता नेपाल को 40वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से हासिल हुई और मेजबान टीम ने इस मौके को भुनाते हुए पहला गोल दागते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 
 
वापसी की कोशिश में लगी भारतीय टीम को 58वें मिनट में बराबरी का मौका मिला और लालरोकिमा ने गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। कड़े संघर्ष के बीच बढ़ते दूसरे हॉफ में भारतीय कप्तान विक्रम ने 74 वें मिनट में शानदार गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। भारत अपनी इस बढ़त को अंत तक बरकरार रखने में सफल रहा और 2-1 से मुकाबला जीतते हुए खिताब अपने नाम किया। 
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ को इस बेहतरीन सफलता के लिए बधाई। युवा खिलाड़ियों ने इस शानदार जीत से दिखा दिया कि युवा विकास कार्यक्रम प्रगति पर है, जो कि उत्साहजनक है।
 
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने भी बधाई संदेश में कहा कि एआईएफएफ अकादमी के लड़कों ने अपने शानदार खेल से सबका दिल जीत लिया। मुझे पूरा भरोसा था कि टीम खिताब जीतेगी और मैं पूरी टीम को इस शानदार सफलता के लिए बधाई देता हूं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमित, गौरव विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में