• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy Schedule India vs Pakistan match in Dubai
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (18:54 IST)

Champions Trophy Schedule : 23 फरवरी को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Champions Trophy Schedule : 23 फरवरी को होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला - Champions Trophy Schedule India vs Pakistan match in Dubai
Champions Trophy 2025 Schedule : भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा जिसमें 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। भारत अगर क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
 
आईसीसी आयोजनों में जैसा कि होता आया है, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है । इस ग्रुप में  न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं।
 
 ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं।
 
टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इसका फाइनल नौ मार्च को होगा।
 
टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर गतिरोध समाप्त होने के बाद टूर्नामेंट का कार्यक्रम काफी विलंब से जारी हुआ। इसमें आईसीसी ने भारत के मैचों को उसके इच्छानुसार तटस्थ स्थान पर रखा है। आईसीसी ने 2027 तक भारत में होने वाले वैश्विक आयोजनों के लिए पाकिस्तान के लिए भी समान व्यवस्था की है। (भाषा)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
 
19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
 
 20 फरवरी - बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
 
 21 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
 
 22 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
 
23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
 
24 फरवरी - बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
 
25 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
 
26 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
 
27 फरवरी - पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
 
28 फरवरी - अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
 
एक मार्च - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
 
दो मार्च - न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
 
चार मार्च - पहला सेमीफाइनल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
 
 पांच मार्च - दूसरा सेमीफाइनल, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
 
नौ मार्च - फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (अगर भारत क्वालीफाई करता है तो दुबई)।
 
भारत अगर क्वालीफाई करता है तो पहला सेमीफाइनल खेलेगा।
 
पाकिस्तान अगर क्वालीफाई कर लेता है तो दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा।
 
ये भी पढ़ें
World Test Championship में अब भारत पाकिस्तान के भरोसे, जानिए कैसे?