• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: हैदराबाद , रविवार, 28 अगस्त 2016 (15:10 IST)

सचिन ने सिंधु-साक्षी के साथ ली सेल्फी, बोले...

सचिन ने सिंधु-साक्षी के साथ ली सेल्फी, बोले... - Sachin Tendulkar
हैदराबाद। रियो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पीवी सिंधु और साक्षी मलिक की तारीफों के पुल बांधते हुए महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रविवार को कहा कि यह इन दोनों के शानदार सफर की शुरुआत है। उन्होंने सिंधु, साक्षी, दीपा और गोपीचंद के साथ सेल्फी भी ली। 
 
तेंदुलकर ने कहा कि यह भारतीय खेलों के लिए बेहतरीन क्षण है। यात्रा यहां से शुरू हुई है और मुझे पूरा भरोसा है कि यह यात्रा यहां नहीं रुकेगी, हम सभी इस यात्रा में जुड़ेंगे और आपका समर्थन करेंगे। आप हमें लगातार जश्न करने के कई मौके प्रदान करते रहिए। 
 
उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश खुश है और लोग खुशी से झूम रहे हैं, अभी और बड़ी चीजें आनी बाकी हैं। रियो ओलंपिक में भारतीय टीम के सद्भावना दूत रहे तेंदुलकर ने यहां एक कार्यक्रम में रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी शटलर सिंधु, कांस्य पदकधारी साक्षी के साथ जिमनास्ट दीपा करमाकर और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को बीएमडब्ल्यू कारें भेंट कीं।
 
उन्होंने कहा कि गोपीचंद आप एक शानदार आदर्श रहे हों, आप अब इससे भी बड़े हो गए हों। हम सभी आपके मुरीद हो गए हैं। आप सच्चे नायक हों। हमें और पदक लाने के लिए आपके मार्गदर्शन की जरूरत है। मैं अन्य कोचों का भी शुक्रिया अदा करता हूं।
 
तेंदुलकर ने कहा कि पूरे देश की तरफ से मैं कह सकता हूं कि मेरे साथ खड़े इन सभी खिलाड़ियों ने हमारे देश को गौरवान्वित किया है। मैं खिलाड़ियों का समर्थन करने और उनके लिए प्रार्थना करने के लिए हर किसी का शुक्रिया अदा करता हूं। एक एथलीट यही चाहता है। 
 
उन्होंने कहा कि तुमने खेलों की तैयारियों में काफी चीजों का बलिदान किया है, आपको कुछ चीजें खाने की अनुमति नहीं दी जाती थी, फोन बंद कर दिए जाते थे ताकि तुम ध्यान लगा सको। मैं जानता हूं, रियो के दौरान मैंने इस तरह की चीजें देखी थीं। 
 
तेंदुलकर ने साक्षी और सिंधु द्वारा जीते गए पदक का जिक्र करते हुए कहा कि हमें तुम पर गर्व है। हम तुम सभी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हम इस चीज में तुम सभी का समर्थन करते हैं कि तुमने कहा कि तुम इन कांस्य और रजत पदकों को स्वर्ण पदक (अगले टोकियो ओलंपिक खेलों में) में तब्दील करना चाहते हो। 
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
देशभक्ति की जीती-जागती मिसाल थे ध्यानचंद : मोदी