रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer
Written By
Last Updated :इंडियन वेल्स , शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (15:37 IST)

फेडरर इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में

फेडरर इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में - Roger Federer
इंडियन वेल्स। गत चैंपियन रोजर फेडरर ने शुक्रवार को यहां इंडियन वेल्स मास्टर्स टूर्नामेंट में चुंग ह्योंग को 7-5, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रिकॉर्ड 6ठे इंडियन वेल्स खिताब की कोशिश में जुटे फेडरर सेमीफाइनल में क्रोएशिया के बोर्ना कोरिच से भिड़ेंगे जिन्होंने 7वें वरीय केविन एंडरसन को 2-6, 6-4, 7-6 से पस्त किया।
 
साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने वाले फेडरर ने चुंग ह्योंग के खिलाफ मुकाबले में अपनी सर्विस पर 70 प्रतिशत अंक जुटाए जबकि उन्होंने सिर्फ एक डगल फॉल्ट की और 4 बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी। इस तरह उन्होंने 1 घंटे 23 मिनट में जीत हासिल की।
 
पिछले महीने उन्होंने रोटरडम में अपना 97वां एकल खिताब हासिल किया था जिससे वे विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए और एटीपी इतिहास में ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शमी की आईपीएल भागीदारी पर फैसला एसीयू की रिपोर्ट के बाद