रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rituparna Das, Macau Open Badminton
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (20:03 IST)

मकाउ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में रितुपर्णा की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

Rituparna Das
मकाउ सिटी। रितुपर्णा दास की गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल में तीन गेमों में हार के साथ मकाउ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।


रितुपर्णा का प्री क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त चीन की हान युई से मुकाबला हुआ और भारतीय खिलाड़ी को 42 मिनट में हार का सामना करना पड़ा। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पहला मुकाबला था।

हान युई ने रितुपर्णा को 21-8, 15-21, 21-7 से हराया। रितुपर्णा ने पहला गेम हारने के बाद दूसरा गेम जीतकर वापसी की लेकिन तीसरे गेम में उन्होंने समर्पण कर दिया। इसके साथ ही रितुपर्णा टूर्नामेंट से बाहर हो गईं और भारतीय चुनौती दूसरे दौर में समाप्त हो गई।