शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympic, Usen bolt, Retirement
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अगस्त 2015 (17:28 IST)

रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले सकते हैं बोल्ट

रियो ओलंपिक के बाद संन्यास ले सकते हैं बोल्ट - Rio Olympic, Usen bolt, Retirement
बीजिंग। विश्व चैंपियनशिप फर्राटा दौड़ में 2 स्वर्ण जीतने वाले उसेन बोल्ट ने कहा है कि वे अगले साल ओलंपिक के बाद अपने सुनहरे करियर को अलविदा कह सकते हैं।
जमैका के इस धुरंधर धावक ने कहा कि लंदन में 2017 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में उनके भाग  लेने की संभावना 50-50 प्रतिशत है और वे रियो ओलंपिक के बाद ही रिटायर हो सकते हैं।
 
उन्होंने कहा क‍ि रियो के बाद मेरे प्रायोजक चाहते हैं कि मैं 1 साल और खेलूं, लेकिन मेरे कोच ने कहा  कि यदि लंदन में विश्व चैंपियनशिप को लेकर तुम संजीदा नहीं हो तो भाग मत लेना।
 
उन्होंने कहा कि देखना होगा कि मैं रियो के बाद कैसा महसूस करता हूं। क्या मैं एक सत्र और खेल  सकता हूं। उसी से तय होगा कि मैं क्या रियो के बाद खेलूंगा।
 
बोल्ट ने मौजूदा विश्व चैंपियनशिप में 100 और 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। वे 2008  बीजिंग ओलंपिक के बाद से विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक के 11 में से 12 स्वर्ण जीत चुके हैं।  (भाषा)