शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Real Madrid on the verge of dropping out of group stage
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (13:09 IST)

रीयाल मैड्रिड ग्रुप चरण से बाहर होने की कगार पर, मेस्‍सी और रोनाल्डो के मुकाबले पर है नजर

रीयाल मैड्रिड ग्रुप चरण से बाहर होने की कगार पर, मेस्‍सी और रोनाल्डो के मुकाबले पर है नजर - Real Madrid on the verge of dropping out of group stage
बार्सीलोना। चैंपियंस लीग धुरंधर रीयाल मैड्रिड को लीग के इतिहास में पहली बार ग्रुप चरण से बाहर होने से बचने के लिए बुधवार को हर हालत में बोरूसिया मोंशेंग्लाबाख को हराना होगा। जिनेदीन जिदान की टीम ने इस सत्र में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। अगर अगला मैच बोरूसिया जीतती है तो 13 बार की यूरोपीय चैंपियन मैड्रिड पहली बार ग्रुप चरण से ही बाहर हो जाएगी।

मैच ड्रॉ रहने पर भी वह अंतिम 16 में पहुंच सकती है बशर्ते शखतार दोनेत्स्क को इंटर मिलान हरा दे। पिछले 25 सत्रों में मैड्रिड कभी भी ग्रुप चरण से बाहर नहीं हुआ। वह पिछले सत्र में अंतिम 16 से बाहर हुआ और उससे पहले लगातार आठ सत्र में सेमीफाइनल खेला और चार में खिताब जीता।

ग्रुप चरण के आखिरी मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी का मुकाबला भी रोचक होगा जब बार्सीलोना का सामना युवेंटस से होगा। दोनों टीमें अंतिम 16 में पहुंच चुकी हैं।

पिछली बार दोनों टीमों के मुकाबले में बार्सीलोना ने 2-0 से जीत दर्ज की थी लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण रोनाल्डो ने वह मैच नहीं खेला था। मेस्सी और रोनाल्डो का आखिरी बार सामना 2018 में हुआ था जब रोनाल्डो रीयाल मैड्रिड के लिए खेलते थे।

ग्रुप बी में मोंशेंग्लाबाख आठ अंक लेकर शीर्ष पर है।मैड्रिड और शखतार के सात अंक हैं, जबकि इंटर मिलान के पांच अंक हैं। अभी चारों टीमों के लिए दरवाजे खुले हैं। ग्रुप एच में पेरिस सेंट जर्मेन, मैनचेस्टर युनाइटेड और लेइपजिग में से एक ही टीम आगे बढ़ेगी।

तीनों के नौ अंक हैं। पीएसजी को इस्तांबुल बासाकसेहिर से खेलना है जबकि यूनाइटेड का सामना लेइपजिग से होगा। ग्रुप ई से चेलसी और सेविला अगले दौर में पहुंच चुके हैं। वहीं ग्रुप एफ से बोरूसिया डॉर्टमंड ने अंतिम 16 में जगह बना ली है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
आखिरकार पाक को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने वाले पूर्व कप्तान की हुई टीम में वापसी