शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rajyavardhan Singh Rathore, FIFA Under-17 Football World Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (16:58 IST)

विश्व कप तैयारियों को देखने पहुंचे राज्यवर्धन राठौर

विश्व कप तैयारियों को देखने पहुंचे राज्यवर्धन राठौर - Rajyavardhan Singh Rathore, FIFA Under-17 Football World Cup
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पदभार संभालने के कुछ दिनों बाद ही अब एक्शन में दिखाई देने लगे हैं और बुधवार को उन्होंने फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अचानक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का दौरा कर सभी को चौंका दिया।
 
मोदी सरकार के रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में विजय गोयल के स्थान पर राठौर को नया खेलमंत्री बनाया गया है। इस पदभार को संभालने वाले देश के पहले खिलाड़ी राठौर के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती पहली बार आयोजित हो रहे फीफा टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक करना है, जो 6 से 28 अक्टूबर तक खेला जाना है। 
 
2004 एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज राठौर ने अपने औचक दौरे में स्टेडियम का रखरखाव करने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें फीफा विश्व कप के दौरान स्टेडियम में वैश्विक स्तर की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा।
 
खेलमंत्री ने स्वयं इस दौरे की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैंने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। जानेमाने चेहरे, ऑफिस,अच्छा था लेकिन जब सर्वश्रेष्ठ की जरूरत हो तो यह काफी नहीं। एथलीटों का पहला ज्ञान लागू होना चाहिए।
 
फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के मुकाबले आयोजित करने के लिए नेहरू स्टेडियम भी एक चयनित स्थान है। करीब 60,000 दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में टूर्नामेंट के दौरान 6 ग्रुप चरण मैच और अंतिम-16 राउंड के 2 मैच आयोजित किए जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
स्टीफन कॉन्स्टेनटाइन बोले, मैं जीत से संतुष्ट हूं...