रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal in second round of Mexican Open
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 फ़रवरी 2019 (15:47 IST)

राफेल नडाल मैक्सिकन ओपन के दूसरे दौर में, निक किर्गियोस से होगा मुकाबला

Rafael Nadal
एकापुल्को (मैक्सिको)। राफेल नडाल ने सीधे सेटों में जीत के साथ यहां मैक्सिकन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से भिड़ेंगे।

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ हार के बाद पहले टूर्नामेंट में खेल रहे दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को 6-3, 6-3 से हराया।

सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नडाल अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से भिड़ेंगे जिन्होंने इटली के आंद्रियास सेप्पी को 6-3, 7-5 से हराया। अमेरिका के तीसरे वरीय जान इस्नर ने भी फ्रांस के एड्रियन मनारिनो के खिलाफ 6-3, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज की।
ये भी पढ़ें
मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने विश्व कप निशानेबाजी में भारत के लिए जीता सोना