गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nadal, ATP Tennis Rankings
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (19:49 IST)

ताजा एटीपी टेनिस रैंकिंग में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल टॉप पर

ताजा एटीपी टेनिस रैंकिंग में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल टॉप पर - Rafael Nadal, ATP Tennis Rankings
पेरिस। स्पेन के राफेल नडाल ने सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी टेनिस रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। नडाल ने दूसरे स्थान पर चल रहे रोजर फेडरर और तीसरे स्थान पर चल रहे नोवाक जोकोविच पर मजबूत बढ़त बना रखी है।
 
 
शीर्ष 10 में एकमात्र बदलाव दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच हुआ है। एंडरसन एक स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि दिमित्रोव नौवें स्थान पर खिसक गए हैं। 
 
इस हफ्ते रैंकिंग में सबसे बड़ा फायदा जार्जिया के जाइंट किलर निकोलोज बासिलाशविली को हुआ है जो 11 स्थान के फायदे से 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बासिलाशविली ने हाल में दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी युआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराकर चाइना ओपन का खिताब जीत था।