सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rafael Nada toranto masters
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अगस्त 2018 (14:08 IST)

टोरंटो मास्टर्स के फाइनल में सिटसिपास से भिड़ेंगे नडाल

टोरंटो मास्टर्स के फाइनल में सिटसिपास से भिड़ेंगे नडाल - Rafael Nada toranto masters
टोरंटो। स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने करेन खाचानावोव को 7-6, 6-4 से शिकस्त देकर टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना स्टेफानो सिटसिपास से होगा। दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी नडाल यूनान के युवा के 20वें जन्मदिन पर उन्हें हराने की कोशिश करेंगे।
 
सिटसिपास ने विंबलडन के फाइनल में पहुंच केविन एंडरसन को 6-7, 6-4, 7-6 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जो उनके करियर का दूसरा फाइनल है। नडाल मास्टर्स 1000 खिताब हासिल करने की सर्वकालिक सूची में सबसे ऊपर हैं। वे अपने 116वें एटीपी फाइनल में खेलेंगे और 80वीं ट्रॉफी हासिल करने से 2 जीत दूर हैं। सिटसिपास ने एंडरसन को हराने से पहले डोमिनिक थिएम, नोवाक जोकोविच और एलेक्सजेंडर ज्वेरेव का अभियान खत्म किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अजय जयराम को रजत से करना पड़ा संतोष