शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (23:28 IST)

हांगकांग ओपन बैडमिंटन में सिंधू दूसरे दौर में बाहर, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

हांगकांग ओपन बैडमिंटन में सिंधू दूसरे दौर में बाहर, श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में - PV Sindhu
कोलून। 2018 में अपने पहले खिताब की तलाश में लगीं भारत की पीवी सिंधू को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को दूसरे दौर में ही हार का सामना करना पड़ा जबकि चौथी वरीय के किदाम्बी श्रीकांत ने हमवतन एचएस प्रणय को कड़े संघर्ष में पराजित कर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
 
 
इस बीच एक अन्य पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा भाग्यशाली रहे जिन्हें दूसरे दौर में 5वीं वरीय चीन के चेन लोंग के खिलाफ वॉकओवर मिल गया और वे सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

सिंधू को दूसरे दौर में कोरिया की सुंग जी हियून ने 59 मिनट के कड़े संघर्ष में 26-24, 22-20 से पराजित किया। यह दोनों खिलाड़ियों के बीच करियर की यह 14वीं भिड़ंत थी और भारतीय खिलाड़ी का कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 6-8 का रिकॉर्ड हो गया है।
 
वर्ष 2018 में दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरा मैच था। इस वर्ष एशिया चैंपियनशिप में सुंग ने लगातार गेमों में सिंधू को हराया था जबकि विश्व चैंपियनशिप में सिंधू ने सुंग से हार का बदला लिया था। सिंधू को पिछले सप्ताह चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और यहां उन्हें दूसरे दौर में बाहर हो जाना पड़ा।
 
पुरुष एकल के दूसरे दौर में 2 भारतीय खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन 8वीं रैंक श्रीकांत 1 घंटे 7 मिनट तक चले संघर्ष के बाद 18-21, 30-29, 21-18 से मैच जीतने में कामयाब रहे। चौथी वरीय श्रीकांत और गैरवरीय प्रणय के बीच करियर का यह 5वां मुकाबला था। प्रणय हमवतन श्रीकांत को एकमात्र बार 7 वर्ष पूर्व 2011 में इंडिया ओपन में ही हरा सके हैं। इस जीत से श्रीकांत ने प्रणय के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 4-1 कर लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : धोनी और विराट रिटेन, गंभीर और युवराज रिलीज