गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जुलाई 2019 (23:52 IST)

Pro Kabaddi League : गुजरात फॉर्चून की पीकेएल सात में जीत से शुरुआत

Pro Kabaddi League : गुजरात फॉर्चून की पीकेएल सात में जीत से शुरुआत - Pro Kabaddi League
हैदराबाद। कप्तान सुनील कुमार की अगुवाई में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात फॉर्चून जाइन्ट्स ने रविवार को यहां बेंगलुरु बुल्स को 42-24 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सत्र का शानदार आगाज किया। 
 
सुनील कुमार ने अच्छा खेल दिखाया तथा टैकल में छह अंक बनाए। दूसरी तरफ बेंगलुरु के स्टार रेडर पवन सहरावत की गुजरात के मजबूत रक्षण के सामने नहीं चली। पवन ने दूसरे हाफ में एक सुपर रेड सहित 8 अंक बनाए लेकिन उन्होंने अधिकतर समय (21 मिनट) बेंच पर बिताए, जिसका गुजरात ने पूरा फायदा उठाया। 
 
मैच के 24वें मिनट में गुजरात 25-14 से आगे था। पवन ने यहां पर सुपर रेड से स्कोर 25-18 किया लेकिन गुजरात ने अपनी रक्षापंक्ति को मजबूत किया जिसके बाद बेंगलुरु आखिर तक वापसी नहीं कर पाया।

एक अन्य मुकाबले में तमिल टीम ने तेलुगू टाइटंस को 39-26 से पराजित किया। तेलुगू टीम को इस तरह लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ ट्रेनिंग लेंगे धोनी, जनरल बिपिन रावत ने दी मंजूरी