• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Praful Patel Delhi High Court Indian Football Federation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (21:13 IST)

प्रफुल्ल पटेल को लगा हाईकोर्ट से लगा झटका

प्रफुल्ल पटेल को लगा हाईकोर्ट से लगा झटका - Praful Patel Delhi High Court Indian Football Federation
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रफुल्ल पटेल के अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष के तौर पर कराए गए चुनावों को मंगलवार खारिज करते हुए अगले पांच महीने में नए सिरे से चुनाव कराने का आदेश दिया है। 
 
न्यायाधीश रवींद्र भट की अध्यक्षता वाली पीठ ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस के कुरैशी को एआईएफएफ का प्रशासक नियुक्त किया है। अदालत ने यह फैसला वकील राहुल मेहरा की अपील पर सुनाया जिसमें उन्होंने फुटबाल संस्था के चुनावों को राष्ट्रीय खेल यंहिता के विपरीत बताया था।
 
गत वर्ष दिसंबर में उच्च न्यायालय के चुनाव पर लगी रोक हटाने के बाद पटेल और उनकी कार्यकारी समिति को 2017 से 2020 तक की अवधि के लिए चुना गया था। इसके बाद भारत की मेजबानी में सफलता से फीफा अंडर-17 विश्वकप आयोजित किया गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लिन डैन और ली चोंग वेई के दबदबे के दिन पूरे हुए : श्रीकांत