शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PR Sreejesh, Indian Hockey Team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (19:45 IST)

अजलान शाह में जीत से करेंगे शुरुआत : श्रीजेश

अजलान शाह में जीत से करेंगे शुरुआत : श्रीजेश - PR Sreejesh, Indian Hockey Team
इपोह। भारतीय कप्तान पीआर श्रीजेश ने शुक्रवार को कहा कि टीम का लक्ष्य अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना है। भारत का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला शनिवार को ब्रिटेन के साथ होगा।
             
श्रीजेश ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा, टीम का मनोबल ऊंचा है और टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यहां आने के बाद से ही हमने रोजाना अभ्यास किया है और हम पिछले पांच-छह दिनों में यहां की परिस्थितियों से अभ्यस्त हो गए हैं।
         
भारतीय टीम टूर्नामेंट की तैयारी के लिए एक सप्ताह पहले ही मलेशिया आ गई थी। भारतीय टीम अपने पहले मैच में शनिवार को ब्रिटेन से भिड़ेगी। भारतीय टीम आखिरी बार ब्रिटेन से गत वर्ष 36वीं चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी थी और उसे 2-1 से हराया था।
       
गोलकीपर कप्तान ने कहा, यह नई टीम है जिसमें काफी युवा खिलाड़ी हैं। इस टीम में तीन या चार ही सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन टीम की मानसिक मजबूती को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि यह टीम काफी ऊर्जा के साथ खेलेगी। 
 
श्रीजेश ने कहा, पहला मैच हमेशा महत्वपूर्ण होता है और हम निश्चित ही जीत के साथ शुरुआत करना चाहते हैं। ड्रेसिंग रूम में माहौल जबरदस्त है और हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है।
       
श्रीजेश के इस आत्मविश्वास का कारण भी है। भारत ने 26 अप्रैल को अभ्यास मैच में जापान को 2 -0 से हराया था। युवा खिलाड़ी मनदीप सिंह ने दोनों गोल दागे थे। भारतीय कोच रोलैंट ओल्टमैंस के अनुसार, इस मैच में टीम का डिफेंस काफी अच्छा रहा था।
              
कप्तान ने कहा, अभ्यास मैच जीतना अच्छा है। यह पहली बार है कि हमने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक दूसरी टीम के साथ अभ्यास मैच खेला, जबकि हम पहले टीम साथियों के साथ ही अभ्यास मैच खेला करते थे। 
 
कप्तान ने कहा, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विजयी लय हासिल करना अच्छा होता है। मैच से पहले हम टीम बैठक में अपने मजबूत और कमजोर पहलुओं पर बातचीत करेंगे। हमारा पहला लक्ष्य ब्रिटेन के खिलाफ अच्छा खेलना है। भारत और ब्रिटेन के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार 13.35 बजे से खेला जाएगा। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
IPL-10 : गंभीर और उथप्पा ने दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया