सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PR Sreejesh, Hockey Championship, Rio Olympic
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , सोमवार, 2 मई 2016 (23:54 IST)

रियो में आयरलैंड को हराना प्राथमिकता : श्रीजेश

रियो में आयरलैंड को हराना प्राथमिकता : श्रीजेश - PR Sreejesh, Hockey Championship, Rio Olympic
बेंगलुरु। देश के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा है कि अगस्त में शुरू हो रहे रियो ओलंपिक खेलों में पूल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन और आयरलैंड के खिलाफ जीत से शुरुआत करना पुरुष हॉकी टीम की पहली प्राथमिकता होगी।
         
चैंपियंस ट्रॉफी और छह देशों के टूर्नामेंट के लिए टीम चयन की पूर्व संध्या पर श्रीजेश ने कहा कि जब वे ओलंपिक में उतरेंगे तो टीम का पूरा ध्यान अपने अभियान की विजयी शुरुआत करना होगा। 
 
उन्होंने कहा रियो में हमारा लक्ष्य एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करना होगा। हम पूल चरण में ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने का प्रयास करेंगे, ताकि खुद को शीर्ष चार टीमों में शुमार कर क्वार्टरफाइनल खेल सकें।
        
उन्होंने कहा, पहले मैच में आयरलैंड से खेलना आसान नहीं होगा क्योंकि हमने इस टीम के खिलाफ 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से नहीं खेला है, लेकिन जिस तरह से हम तैयारी कर रहे हैं, हमें रियो में अच्छे परिणाम की उम्मीद है। 29 वर्षीय गोलकीपर श्रीजेश ने वर्ष 2006 में कोलंबो में हुए दक्षिण एशियाई खेलों से अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण किया था।
 
टीम की तैयारियों पर श्रीजेश ने कहा साई सेंटर में हम अपने कैंप में गलतियों पर ध्यान दे रहे हैं। पहले हमारी गलतियां दिखाई देती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं है। हमने अपने खेल की बारीकियों पर ध्यान दिया है। हम नई रणनीतियों पर भी काम कर रहे हैं जिसे हम आगामी टूर्नामेंट में लागू करेंगे।
                   
गोलकीपर ने कहा हम बेंगलुरु की भयंकर गर्मी में अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं। हम दिन में दो बार अभ्यास करते हैं और गोलकीपर ओलंपियन डेव के मार्गदर्शन में तीन सत्र अभ्यास करते हैं। हम सुबह के सत्र में पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञ के साथ ट्रेनिंग करते हैं और इसके अलावा सप्ताह में तीन बार मनोवैज्ञानिक के साथ सत्र होता है। हम अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
                    
लंदन ओलंपिक में भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और पह 12वें स्थान पर रही थी। श्रीजेश ने कहा हम जानते हैं कि ओलंपिक में अच्छा खेलने के क्या मायने हैं। पदक जीतना हमारे लिए  सपने जैसा है। 
 
श्रीजेश ने कहा, हमने जूनियर टीम को भी बताया है कि ओलंपिक में पदक जीतना कितना अहम होता है। हम डाइनिंग रूम में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी से ध्यान भटकने के बजाय अपने खेल पर ध्यान देंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पठानी पराक्रम से कोलकाता ने कोहली के मुंह से छीना जीत का निवाला