सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja architecht of invincibility on home soil were off colour
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (17:07 IST)

18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के 2 नायक रहे इस सीरीज के खलनायक

अश्विन और जडेजा से हर मैच में जीत दिलाने की उम्मीद करना अनुचित है: रोहित शर्मा

18 घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत के 2 नायक रहे इस सीरीज के खलनायक - Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja architecht of invincibility on home soil were off colour
INDvsNZ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी का बचाव किया, जिनके स्पिन के मुफीद पिच पर खराब प्रदर्शन के कारण टीम 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला गंवा बैठी।

भारत का 2012-13 में इंग्लैंड से हारने के बाद से घरेलू मैदान पर लगातार 18 श्रृंखला जीतने का सिलसिला शनिवार को खत्म हो गया।इस स्वप्निल सफर की शुरूआत नवंबर 2011 में पदार्पण करने वाले अश्विन और दिसंबर 2012 में पहला टेस्ट खेलने वाले जडेजा ने खतरनाक स्पिन जोड़ी बनकर की थी।घरेलू सरजमीं पर एक साथ खेलते हुए अश्विन ने 55 टेस्ट मैच में 326 विकेट जबकि जडेजा ने 47 मैच में 225 विकेट लिए हैं।

लेकिन इस सीरीज में अश्विन अभी तक रंग में नहीं दिखे। पहले मैच में तो उन्हें ना केवल सिर्फ 1 विकेट मिला लेकिन उन्होंने 16 ओवरों में 94 रन भी दिए। रविंद्र जड़ेजा ने 72 रन देकर 3 विकेट निकाले लेकिन दूसरी पारी में उनसे ज्यादा उम्मीद थी।

दूसरे मैच की पहली पारी में 24 ओवर में अश्विन ने 64 रन दिए और 3 विकेट निकाले। दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट निकाले लेकिन 97 रन 20 ओवरों में लुटाए। रविंद्र जड़ेजा ने पहली पारी में 18 ओवरों में बिना विकेट लिए 53 रन दिए। दूसरी पारी में उन्होंने 72 रन देकर 3 विकेट निकाले।

बल्ले से रविंद्र जड़ेजा ने जरुर 38 और 42 रनों का बहूमूल्य योगदान दिया लेकिन   यह दोनों गेंदबाज टेस्ट मैच में मिलकर उतने विकेट ले रहे हैं जितने कभी 1 पारी में लिया करते थे।

एमसीए स्टेडियम की स्पिन के मुफीद पिच पर भारत पूरी तरह से मात खा गया और उसके शीर्ष स्पिनरों के विफलता से न्यूजीलैंड जीतने में सफल रहा।भारत को दूसरे टेस्ट में मिली 113 रन की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा से जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय स्पिनरों के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘वे इस बारे में जानते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों से बहुत अधिक उम्मीदें हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे जो भी मैच खेलते हैं, उनसे विकेट लेने और प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाने तथा टेस्ट मैच जीतने की उम्मीद की जाती है। मुझे नहीं लगता कि यह उचित है। ’’

रोहित ने कहा कि टेस्ट जीतना सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम टेस्ट जीतें, ना कि सिर्फ दो खिलाड़ी। निश्चित रूप से वे जानते हैं कि वे कहां खड़े हैं और वे क्या नहीं कर पाए हैं या उन्होंने वास्तव में क्या अच्छा किया है।उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ने यहां बहुत क्रिकेट खेला है और हमारी सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है। घरेलू मैदान पर 18 श्रृंखला जीतने में इन दोनों ने मुख्य भूमिका निभाई है। ’’

रोहित ने कहा, ‘‘मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दूंगा, विशेषकर इन दो खिलाड़ियों के मामले में। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि क्या हुआ और कभी कभी उनके लिए भी कुछ मैच खराब हो सकते हैं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो क्रमशः 500 से ज्यादा और 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। वे अच्छी तरह जानते हैं कि उन्होंने किस तरह से विकेट हासिल किए हैं और किस तरह से उन्होंने हर बार हमारे लिए टेस्ट मैच जीते हैं। ’’

रोहित ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी पर उन्हें गर्व है। सुंदर ने तीन साल में अपने पहले टेस्ट में 11 विकेट लिए।भारत निश्चित रूप से अपनी गेंदबाजी का विश्लेषण करेगा।रोहित ने कहा, ‘‘वाशी ने शानदार खेल दिखाया। मुझे उस पर गर्व है। उसे भी अपने प्रदर्शन पर गर्व है और हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं। उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। ’’
ये भी पढ़ें
जनाब Eagle के पर कतरे PCB ने, इन 3 खिलाड़ियों को नहीं दिया कॉंट्रेक्ट