सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Portugal, All India Football Federation
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 मार्च 2017 (19:51 IST)

पुर्तगाल के लुई नोर्टन डि मातोस बने भारत अंडर- 17 के कोच

पुर्तगाल के लुई नोर्टन डि मातोस बने भारत अंडर- 17 के कोच - Portugal, All India Football Federation
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को पुर्तगाल के लुई  नोर्टन डि मातोस को इस साल अक्टूबर में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए भारत  की अंडर-17 टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया।
बेनफिका रिजर्व टीम के पूर्व कोच रहे डि मातोस भारतीय टीम में निकोलेई एडम की जगह लेंगे  जिन्हें खिलाड़ियों के विद्रोह के बाद विवादास्पद परिस्थितियों में त्यागपत्र देने के लिए मजबूर  किया गया था। डि मातोस ने इससे पहले कई दौर के साक्षात्कार के लिए एआईएफएफ  सलाहकार समिति से मुलाकात की जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया और आईएम  विजयन के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के इंजेती श्रीनिवास शामिल हैं।
 
उन्होंने मंगलवार को मुंबई में एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल से भी मुलाकात की थी।  इसके बाद ही एआईएफएफ ने पुर्तगाल की तरफ से 5 मैच खेल चुके डि मातोस को कोच  बनाने का फैसला किया। डि मातोस का स्वागत करते हुए पटेल ने कहा कि डि मातोस को टीम  से जोड़कर हम खुश हैं।
 
युवा टीमों के साथ उनका अनुभव अंडर-17 टीम के लिए अहम साबित होगा क्योंकि हम  अंडर-17 विश्व कप में प्रतिस्पर्धी टीम उतारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। मुझे  उम्मीद है कि वह हमारे लड़कों से विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करवाने में सफल रहेंगे। इस 63  वर्षीय कोच ने भी एआईएफएफ का आभार व्यक्त किया। 
 
डि मातोस ने कहा कि मैं एआईएफएफ के विजन से प्रभावित हूं और अंडर-17 विश्व कप भारत  में फुटबॉल के विकास के लिए आधार का काम करेगा। खिलाड़ियों को देश के लिए कुछ खास  करने के लिए खुद पर विश्वास करने की जरूरत है। मेरे भारत से संबंध रहे हैं। मेरे पड़दादा  गोवा में जन्मे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वॉर्नर ने कहा, रेनशा के प्रदर्शन ने भारत को हैरान कर दिया