शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Players have become active on social media, fans are enjoying their style
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (12:44 IST)

सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गए हैं खिलाड़ी, प्रशंसकों को भा रहा है अंदाज

Social Media
पेरिस। कोरोना वायरस के कारण जब दुनिया भर में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं तब विभन्नि खेलों के खिलाड़ी अपने घरों में बैठकर सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से रू ब रू हो रहे हैं और इस बीच खेल प्रेमियों को उनके बारे में कई रोचक जानकारियां भी मिल रही है। 
 
करीम बेंजेमा से लेकर ब्राजीली दिग्गज रोनाल्डो और टेनिस स्टार राफेल नडाल तक सभी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़ रहे हैं। नडाल को तो शुरू में इंस्टाग्राम पर परेशानी भी महसूस हुई थी। 
 
खेलों में डिजीटल रणनीति के विशेषज्ञ बोरिस हेलियु ने एएफपी से कहा, ‘अब जबकि प्रतियोगिताएं नहीं चल रही है तो खिलाड़ियों के लिए जरूरी नहीं है प्रेस अधिकारी उनका ध्यान रखें। खिलाड़ी खुद के मीडिया बन गए हैं और वे ऐसे विषयों पर बात कर सकते हैं जिनके बारे में हमने पहले नहीं सुना था।’ 
 
इनमें बेंजेमा भी शामिल हैं जो खेल से लेकर राजनीति तक विभिन्न विषयों पर बात कर रहे हैं। वह यूट्यूब पर अपने वीडियो डालते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर तीन करोड़ 30 लाख से अधिक फालोअर्स हैं। 
 
जब वह प्रसारण करते हैं तो लगभग 130,000 दर्शक उनसे सीधे जुड़ जाते हैं जबकि हजारों लोग बाद में उनके वीडियो देखते हैं। बेंजेमा हालांकि कुछ विवादास्पद टिप्पणियां भी कर रहे है लेकिन उनमें हास्य भी भरा होता है। जब उनसे दो साल पहले विश्व कप विजेता फ्रांसीसी टीम के सेंटर फारवर्ड ओलिवर गिरोड के बारे में पूछा गया, 
 
उन्होंने कहा, ‘हर कोई एफवन और कार्टिंग के बीच के अंतर को जानता है और मैं एफवन हूं।’  ला लिगा में वेलाडोलिड के अध्यक्ष रोनाल्डो ने फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो का इंटरव्यू लिया। उन्होंने इसके अलावा डेविड बैकहम, राबर्टो कार्लोस, इकेर कैसिलास और लुई फिगो से भी बात की। 
 
टेनिस खिलाड़ियों में नोवाक जोकोविच भी सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों से जुड़े हुए है। नडाल तो रोजर फेडरर और एंडी मर्रे के साथ बातचीत के दौरान इंस्टाग्राम सही तरह से नहीं चला पाने के कारण काफी परेशान भी दिखे। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
लोगों को उम्मीद नहीं थी कि मैं भारत की तरफ से खेल पाऊंगा : बुमराह