सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Parupalli Kashyap
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 जुलाई 2019 (15:15 IST)

पी. कश्यप 'कनाडा ओपन' के सेमीफाइनल में, सौरभ वर्मा हुए बाहर

पी. कश्यप 'कनाडा ओपन' के सेमीफाइनल में, सौरभ वर्मा हुए बाहर - Parupalli Kashyap
कैलगेरी। राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पी. कश्यप ने यहां 75000 डॉलर इनामी राशि के कनाडा ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की, जबकि मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन सौरभ वर्मा क्वार्टर फाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

छठे वरीय कश्यप ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के लुकास क्लेरबोउट को एक घंटे और 16 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 12-21, 23-21, 24-22 से शिकस्त दी जबकि सौरभ को चीन के ली शी फेंग से सीधे सेट में 15-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा।

इंडियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले कश्यप को लुकास से कड़ी टक्कर मिली। लुकास ने पहला गेम आसानी से 21-12 से जीत लिया, लेकिन कश्यप ने अनुभव का फायदा उठाते हुए लगातार 2 करीबी गेम जीतकर मुकाबला अपने नाम किया।

फाइनल में पहुंचने के लिए कश्यव को चौथे वरीय चीनी ताइपे की वांग जू वेई की चुनौती से पार पाना होगा। 32 साल के कश्यप का वांग के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने मार्च में इंडियन ओपन सहित पिछले 2 मुकाबलो में वांग को हराया है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
Live : रविंद्र जडेजा ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता, कुशल मेंडिस आउट