शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. New Zealand Grand Prix Gold Badminton Tournament, HS Prannoy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (18:06 IST)

'न्यूजीलैंड ग्रां प्री' में प्रणय और कश्यप जीते, जयराम बाहर

'न्यूजीलैंड ग्रां प्री' में प्रणय और कश्यप जीते, जयराम बाहर - New Zealand Grand Prix Gold Badminton Tournament, HS Prannoy
ऑकलैंड। यूएस ओपन चैंपियन एचएस प्रणय और उपविजेता हमवतन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक लाख 20 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले न्यूजीलैंड ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुषों के एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में मंगलवार को प्रवेश कर लिया लेकिन अजय जयराम को पहले ही दौर में हारकर बाहर हो जाना पड़ा। 
              
चौथी सीड प्रणय ने इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-14, 21-16 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया जहां अब उनका सामना इंडोनेशिया के फरमान अब्दुल कोहलिक से होगा। 
                
प्रणय के अलावा 15वीं सीड कश्यप ने इंडोनेशिया के ही डाएनिसियुस रूम्बाका की चुनौती को 21-5, 21-10 से ध्वस्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जहां उनके सामने स्थानीय खिलाड़ी ओस्कर गुआओ की चुनौती होगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अश्विन दूसरे स्‍थान पर, शिखर ने लगाई 21 स्‍थान की छलांग