शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. medal in shooting
Written By
Last Updated :इंचियोन , रविवार, 21 सितम्बर 2014 (10:18 IST)

भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य

भारत को 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य - medal in shooting
इंचियोन। भारतीय निशानेबाजों ने 17वें एशियाई खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को यहां पुरूष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। भारत को जीतू राय, समरेश जंग और प्रकाश नांजप्पा की तिकड़ी ने यह पदक दिलाया।
 
जीतू का यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने शनिवार को प्रतियोगिता के पहले दिन ओंगनियोन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज में 50 मीटर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता था। जीतू, समरेश और नांजप्पा की टीम ने कुल 1743 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।
 
भारत और चीन के बराबर 1743 अंक थे लेकिन चीन ने भारत के 64 के मुकाबले 65 ‘बुल्स आई’ निशाने मारे जिससे उसे रजत पदक मिला।
 
किम चियोगयोंग, जिन जोंगोह और ली डेइमयुंग की कोरिया की तिकड़ी ने 1744 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि पेंग वेई, प्यू काईफेंग और वांग झिवेई की चीन की टीम की रजत पदक हासिल किया।
 
भारत को श्वेता चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक के साथ खेलों का पहला पदक दिलाया था जबकि जीतू ने देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। (भाषा)