गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MC Mary Kom, boxer, business contract
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 नवंबर 2018 (14:14 IST)

मेरीकॉम ने आईओएस के साथ करार का विस्तार किया

मेरीकॉम ने आईओएस के साथ करार का विस्तार किया - MC Mary Kom, boxer, business contract
नई दिल्ली। छ: बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एम सी मेरीकॉम ने खेल प्रबंधन फर्म आईओएस के साथ अपना व्यावसायिक करार अगले दस साल के लिए बढा लिया है।
 
 
आईओएस 2009 से मेरीकॉम का प्रबंधन देख रहा है। मेरीकॉम ने हाल ही में छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता और टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल मुक्केबाज बन गई। 
 
उन्होंने कहा, ‘पिछले दस साल में मैने अपने खेल पर ही फोकस किया है और बाकी सारा काम आईओएस देखता है। उनके साथ के अपने अनुभव के आधार पर मैने करार बढाने का फैसला किया है।’ 
 
आईओएस के प्रबंधन निदेशक और सीईओ नीरव तोमर ने कहा, ‘मैं मेरीकॉम को छठा विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने पर बधाई देना चाहता हूं। उम्मीद है कि आने वाले समय में यह रिश्ता और मजबूत होगा।’ 
 
आईओएस विजेंदर सिंह, हिमा दास, मनिका बत्रा, मीराबाई चानू, मनप्रीत सिंह और जिंसन जानसन का भी प्रबंधन देखता है। (भाषा) 

फोटो साभार ट्विटर
 
ये भी पढ़ें
हरमनप्रीत ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के साथ किया करार