शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maria Sharapova
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (23:06 IST)

खिताबी जीत से सत्र का अंत करना चाहेंगी शारापोवा

खिताबी जीत से सत्र का अंत करना चाहेंगी शारापोवा - Maria Sharapova
तियानजिन। डोपिंग के डंक के बाद तियानजिन के रूप में अपना पहला खिताब जीतने वाली रूस की  टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने कहा है कि अब वह खिताबी जीत के साथ सत्र की समाप्ति करना चाहती हैं। 
       
पूर्व नंबर एक शारापोवा ने रविवार को ही करीब ढाई वर्ष बाद तियानजिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के रूप में  अपना पहला खिताब जीता है। डोपिंग के कारण करीब 15 महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद रूसी खिलाड़ी का यह पहला  खिताब है। शारापोवा अब अगले सप्ताह से शुरु होने वाले क्रेमलिन कप में हिस्सा लेंगी। 
       
शारापोवा ने कहा, निश्चित रूप से यहां पर खिताब जीतना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। लेकिन मैं खिताबी  जीत के साथ सत्र की समाप्ति करना चाहती हूं। मुझे नहीं पता कि पिछली बार कब मैं लगातार तीन टूर्नामेंट खेली थी। परंतु इस बार इस टूर्नामेंट में मैं अपना सबकुछ झोंकना देना चाहती हूं। पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन शारापोवा के करियर का यह 36वां खिताब है। उन्हें इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश दिया गया था। 
      
रूसी खिलाड़ी ने कहा, काफी समय के बाद मैंने विजेता के रूप में ट्रॉफी ग्रहण की है। यह मेरे लिए काफी  शानदार अनुभव है। जब आप शुरु से टूर्नामेंट की शुरुआत करते हैं और खचाखच भरे दर्शकों के सामने फाइनल खेलते हैं  तो इससे आपको काफी ऊर्जा और उत्साह मिलती है। शारापोवा 2007 के बाद से पहली बार क्रेमलिन टूर्नामेंट में खेलेंगी जहां वह अपने अभियान की शुरुआत स्लोवाकिया की मेगदालेना रिबारीकोवा के खिलाफ मुकाबले से करेंगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत के फिलहाल चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलने की संभावना नहीं