शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , शनिवार, 16 अगस्त 2014 (08:24 IST)

भारतीय बल्लेबाज फिर फ्लाप, इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

भारतीय बल्लेबाज फिर फ्लाप, इंग्लैंड की स्थिति मजबूत -
FILE
लंदन। भारतीय बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन का सिलसिला पांचवें और आखिरी टेस्ट में भी बदस्तूर जारी रहा और इंग्लैंड ने उसे पहली पारी में महज 148 रन पर समेटने के बाद बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिए।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का समझदारी भरा फैसला लेने वाले इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 24 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि अब तक खराब फार्म के लिए आलोचना झेल रहे सलामी बल्लेबाज सैम राबसन ने 33 रन बना लिए हैं।

इससे पहले पिछले दो टेस्ट हारकर श्रृंखला में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम 61.1 ओवर में 148 रन पर आउट हो गई। एक समय पर भारत के छह विकेट 44 रन पर गिर चुके थे और अगर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 82 रन नहीं बनाए होते तो टीम शायद 100 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाती।

इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन और क्रिस वोक्स ने 14-14 ओवर में क्रमश: 32 और 30 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड को भी दो-दो विकेट मिले।

अकेले मोर्चा संभालने वाले धोनी ने 33वां टेस्ट अर्धशतक जमाकर भारत को तिहरे अंक तक पहुंचाया । एक समय भारत के पांच विकेट 36 रन पर गिर गए थे। धोनी और ईशांत शर्मा ने आखिरी विकेट के लिये 58 रन जोड़े जो भारतीय पारी की सबसे बड़ी साझेदारी भी थी।

चोट के कारण पिछले दो टेस्ट से बाहर रहे ईशांत ने कप्तान का बखूबी साथ निभाते हुए भारत को 150 रन के करीब पहुंचाया।

धोनी आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो चाय के ब्रेक के बाद छठे ही ओवर में ब्राड का शिकार हुए और उनका कैच वोक्स ने लपका। धोनी ने अपनी 209 मिनट की पारी में 140 गेंदों का सामना करके 15 चौके और एक छक्का लगाया। ईशांत सात रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की पारी की शुरुआत काफी अच्छी रही। कुक और राबसन ने नई गेंद को काफी चतुराई से खेला हालांकि भारतीय मध्यम तेज गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में विकेट लेने का जीतोड़ प्रयास किया। भुवनेश्वर कुमार, ईशांत और वरूण आरोन को कोई सफलता नहीं मिल सकी। स्टुअर्ट बिन्नी ने भी दो ओवर फेंके लेकिन नाकाम रहे ।

भुवनेश्वर नौवें ओवर में विकेट लेने के करीब पहुंचे जब कुक के खिलाफ पगबाधा की जोरदार अपील को अंपायर पॉल रेइफेल ने ठुकरा दिया। कुक और राबसन ने आराम से खेलते हुए 16वें ओवर में ही 50 रन पूरे कर लिए।

इससे पहले जोर्डन और वोक्स ने मिलकर भारतीय बल्लेबाजी की रीढ तोड़ दी। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और लंच तक उसके पांच विकेट 43 रन पर गिर चुके थे।

गौतम गंभीर को एंडरसन ने पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन भेजा। उनका कैच विकेटकीपर जोस बटलर ने लपका। चेतेश्वर पुजारा (4) का खराब फार्म जारी रहा जो ब्राड की इनस्विंगर पर आउट हुए।

विराट कोहली (6) एक बार फिर नाकाम रहे। खराब फार्म से उबरने के लिये स्टांस में बदलाव भी उनके काम नहीं आया और जोर्डन ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया। टीवी रिप्ले से हालांकि लग रहा था कि गेंद विकेट पर नहीं जा रही थी।

दो ओवर बाद अजिंक्य रहाणे (0) भी जोर्डन को रिटर्न कैच देकर लौट गए। जोर्डन ने आठ गेंद के भीतर दो विकेट ले डाले। लंच के बाद भी हालात नहीं सुधरे। स्टुअर्ट बिन्नी छह रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर पहली स्लिप में एलेस्टेयर कुक को कैच दे बैठे। इसके बाद आर अश्विन (17 गेंद में 13 रन) क्रीज पर आये जो भारतीय पारी में दोहरे अंक तक पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने सातवें विकेट के लिये धोनी के साथ 24 रन की साझेदारी की। भारत के 50 रन पारी के 32वें ओवर में बने।

अश्विन ने आक्रामक होकर खेलने की कोशिश की और इस चक्कर में विकेट गंवा बैठे। वोक्स की गेंद पर उन्होंने गली में जो रूट को कैच थमाया। अश्विन अपनी जगह पर खड़े रहे लेकिन टीवी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।

भुवनेश्वर कुमार (5) जोर्डन की गेंद पर खराब शाट खेलकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। वरूण आरोन (1) का वोक्स ने रिटर्न कैच लपका।

इसके बाद ईशांत क्रीज पर आए जिन्हें 48वें ओवर में एक रन के निजी स्कोर पर जोर्डन की गेंद पर दूसरी स्लिप में इयान बेल ने जीवनदान दिया। तीन ओवर बाद धोनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 107 गेंद खेली और 10 चौके लगाए। धोनी के आउट होते ही भारतीय पारी का भी अंत हो गया। (भाषा)