मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Maradona, Sourav Ganguly
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 अगस्त 2017 (18:17 IST)

मेराडोना के साथ प्रदर्शन मैच खेलेंगे सौरव गांगुली

exhibition football match
कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली यहां बारासात में 1986 के फीफा विश्वकप खिलाड़ी अर्जेंटीना के डिएगो मेराडोना के साथ दो अक्टूबर को एक फुटबॉल प्रदर्शन मैच में खेलेंगे, जिसे 'मैच फॉर यूनिटी' नाम दिया गया है।
        
गांगुली के अलावा पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी और दीप दासगुप्ता तथा अभिनेता अबीर चटर्जी ने भी इस प्रदर्शन मैच में खेलने की पुष्टि की है। आयोजकों ने बताया कि यह प्रदर्शन मैच बारासात के आदित्य स्कूल स्पोर्ट्स काम्पलैक्स में आयोजित किया जाएगा। मेराडोना दो से चार अक्टूबर के बीच कोलकाता पहुंच सकते हैं। 
        
मोहन बागान के फारवर्ड सोनी नोर्दे और क्लब के पूर्व खिलाड़ी चीमा ओकोरी, जोस रामिरेज़ बारितो और ओडाफा ओकोली भी इस प्रदर्शन मैच में मेराडोना के साथ खेलने उतरेंगे। इसके अलावा पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रसुन बनर्जी, कार्लटन चैपमैन और दिपेंदू बिस्वास भी मैच में हिस्सा लेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
उपकप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए रोमांचित