बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Louis Hamilton, Italian Grand Prix
Written By
Last Modified: मोंजा , रविवार, 3 सितम्बर 2017 (23:09 IST)

इटेलियन ग्रांप्री में जीत से हैमिल्टन शीर्ष पर

Louis Hamilton
मोंजा। मर्सीडीज के लुईस हैमिल्टन ने आज यहां इटेलियन ग्रां प्री में जीत के साथ मौजूदा सत्र में पहली बार ड्राइवर विश्व चैंपियनशिप में बढ़त बनाई।
 
चौथे विश्व खिताब की तलाश में जुटे ब्रिटेन के ड्राइवर हैमिल्टन ने रिकार्ड 69वीं बार पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए करियर की 59वीं जीत दर्ज की। यह उनकी साल की छठी जीत है। मर्सीडीज के हैमिल्टन के साथी वालटेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे।
 
हैमिल्टन ने चार बार के चैंपियन फेरारी के सबेस्टियन वेटेल पर तीन अंक की बढ़त बना ली है। वेटेल तीसरे स्थान पर रहे। हैमिल्टन के अब 238 जबकि वेटेल के 235 अंक हैं। टीम चैंपियनशिप में मर्सीडीज 435 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि फेरारी के 373 अंक हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने पर कोहली ने दिया यह बयान