शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Li Na retirement
Written By
Last Updated :बीजिंग , शुक्रवार, 19 सितम्बर 2014 (15:46 IST)

चीनी स्टार ली ना ने लिया टेनिस से संन्यास

चीनी स्टार ली ना ने लिया टेनिस से संन्यास - Li Na retirement
बीजिंग। दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन चीन की ली ना ने घुटने की चोटों के कारण टेनिस को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा कि वुहान में होने वाले डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से पहले वह संन्यास का ऐलान करेगी। ली ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करके एक हफ्ते से चल रहे अटकलों के दौर को खत्म कर दिया। 
 
एशियाई टेनिस को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली ली ना ने 2011 में फ्रेंच ओपन जीता। इससे पहले उन्होंने इसी साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम किया था जिससे वह कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरे नंबर की रैंकिंग तक पहुंची थी।
 
विम्बलडन में तीसरे दौर में हारने के बाद से ली खेली नहीं हैं। घुटने की चोट के कारण उन्होंने अमेरिकी ओपन से नाम वापिस ले लिया था।
 
ली ने ऑनलाइन डाले गए खुले पत्र में लिखा, 'टेनिस जगत को बताना चाहती हूं कि मैं अपने कैरियर में दाहिने घुटने की चोट से जूझती रही हूं। चार सर्जरी और सूजन तथा दर्द को रोकने के लिए सैकड़ों इंजेक्शन के बाद मेरा शरीर अब मुझसे आराम के लिए कह रहा है।'
 
ली ने मार्च 2008 के बाद से अपने दाहिने घुटने के तीन ऑपरेशन कराए और जुलाई में बाएं घुटने का भी ऑपरेशन कराना पड़ा। (भाषा)