• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leverkusen maintains hope of champion league by playing draw from Schalke
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जून 2020 (13:01 IST)

लीवरकुसेन ने शाल्के से ड्रॉ खेलकर चैंपियन लीग की उम्मीद बरकरार रखी

लीवरकुसेन ने शाल्के से ड्रॉ खेलकर चैंपियन लीग की उम्मीद बरकरार रखी - Leverkusen maintains hope of champion league by playing draw from Schalke
बर्लिन। बायर्न लीवरकुसेन ने रविवार को यहां बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शाल्के को 1-1 से ड्रॉ पर रोककर चैंपियन लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा। शाल्के के पास जनवरी के बाद पहली जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका था लेकिन जुआन मिरांडा का 81वें मिनट में किया गया आत्मघाती गोल उसे भारी पड़ा। इस तरह से उसकी टीम पिछले 13 मैचों से एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है जो कि क्लब का नया रिकॉर्ड है। 
 
इससे पहले शाल्के की तरफ से डेनियल कालिगुरी ने 52वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई थी। इस ड्रॉ से लीवरकुसेन के 31 मैचों में 57 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है। शाल्के के इतने ही मैचों में 39 अंक हैं और वह नौवें स्थान पर है। एक अन्य मैच में आगसबर्ग ने फ्लोरिन लीदरलेचनर के पहले मिनट में ही किए गए गोल की मदद से मेंज को 1-0 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रीयाल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में जीत से वापसी की