शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leander Paes James Keratani
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 27 जनवरी 2018 (16:56 IST)

पेस-केरेटानी न्यूपोर्ट बीच चैलेंजर के फाइनल में पहुंचे

Leander Paes
नई दिल्ली। भारत के अनुभवी लिएंडर पेस और उनके अमेरिकी जोड़ीदार जेम्स केरेटानी अमेरिका में न्यूपोर्ट बीच चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में यहां जीत दर्ज कर फाइनल में जगह पक्की की। टूर्नामेंट में दूसरी वरीय पेस और केरेटानी ने चौथी वरीय मार्सेलो अरेवालो और मिगुएल एंजेल रेयेस वारेला को 1 घंटे 10 मिनट चले मुकाबले के सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से शिकस्त दी।

पेस और केरेटानी का 150000 डॉलर इनामी प्रतियोगिता के फाइनल में गैरवरीय ट्रीट हुवेय और डेनिस कुंदाल से होगा जो बड़े खिलाड़ियों को हराने के लिए जाने जाते है।

उन्होंने फाइनल में पहुंचने के सफर में शीर्ष वरीय अर्टेम सिताक और वेस्ले कूलहोफ और तीसरे वरीय स्कॉट लिप्स्की और डेविड मार्रेरो की जोड़ियों को परास्त किया हैं। पेस ने अपने शानदार युगल करियर में चैलेंजर स्तर के 24 खिताब के अलावा 18 ग्रैडस्लैम ट्रॉफी भी जीते हैं।
ये भी पढ़ें
साइना नेहवाल 'इंडोनेशिया मास्टर्स' के फाइनल में