• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kolkata, Swapna Burman, Mamta Banerjee, Asian Games
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 अगस्त 2018 (17:06 IST)

स्वप्ना बर्मन को 10 लाख व नौकरी देगी ममता सरकार

स्वप्ना बर्मन को 10 लाख व नौकरी देगी ममता सरकार - Kolkata, Swapna Burman, Mamta Banerjee, Asian Games
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एशियाई खेलों की हेप्टाथलान स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली एथलीट स्वप्ना बर्मन को 10 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।
 
 
21 साल की स्वप्ना ने इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों की हेप्टाथलान स्पर्धा में बुधवार को स्वर्ण पदक जीता था। जलपाईगुड़ी के गरीब परिवार की स्वप्ना के पिता रिक्शा चालक तथा चाय की दुकान पर काम करते हैं।

गरीब परिवार की स्वप्ना ने दांत में दर्द के बावजूद चेहरे पर बैंडेज बांधकर हेप्टाथलान स्पर्धा को पूरा किया। 12 उंगलियों के साथ पैदा हुईं स्वप्ना को जूतों के कारण भी दर्द का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने सभी बाधाओं को पार कर देश के लिए स्वर्ण जीता।
 
उन्होंने कहा कि आम जूते मेरे लिए काम नहीं करते। यदि मैं सामान्य जूते पहनती हूं तो मुझे बहुत दर्द होता है। उम्मीद है कि आगे इन खेलों में मेरे लिए खास जूते बनाए जाएंगे, क्योंकि मुझे बहुत दर्द हो रहा है। यहां तक की वार्मअप जूते से भी मुझे बहुत दर्द होता है जबकि रेस के  जूतों में तो स्पाइक होते हैं।
 
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने स्वप्ना को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनकी माता से भी फोन पर बात कर स्वप्ना के लिए सरकारी नौकरी तथा 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की। ममता ने साथ ही राज्य के परिवहन मंत्री गौतम देब को भी एथलीट के घर जाकर उन्हें सरकार के फैसले की सूचना देने के निर्देश दिए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत को महिला हॉकी में 36 साल बाद एशियाड स्वर्ण का भरोसा